अबकी बार बॉर्डर पार, घर में घुसकर वार, Pakistan में मोदी ने कौन सा ऑपरेशन चला दिया?

By अभिनय आकाश | Apr 06, 2024

अमेरिका, इजरायल और दुनिया के दूसरे ताकवर मुल्कों को अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए सीमाएं लांघने की इजाजत है। आतंकियों को पाताल से भी निकालकर मारने की इजाजत है। तो भारत क्यों न ऐसा करे और तब उसकी तारीफ क्यों न हो? अगर किसी ने भारत के राज्य और उसके नागरिकों के खिलाफ किसी भी किस्म की युद्ध और हिंसा की गतिविधि को अंजाम दिया है तो वो किसी भी मुल्क में छिपकर रहे। उसे एक भी सांस चैन की लेने का हक नहीं है। हालांकि एक नागरिक के तौर पर तो हम और आप ऐसा सोच और बोल सकते हैं। लेकिन सराकारों का काम शब्दों के मामले में काफी संतुलित होता है। जैसा की विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही कह चुके हैं कि टारगेटेड किलिंग करना भारत की पॉलिसी नहीं है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि ये नया भारत है घर में घुसकर मारता है। 

इसे भी पढ़ें: RAW Agents in Pakistan: पाकिस्तान में आतंकवादियों को आखिर कौन चुन-चुनकर लगा रहा ठिकाने? ब्रिटिश अखबार का दावा- PM मोदी देते हैं ऑर्डर!

4 अप्रैल को ब्रिटेन की मीडिया हाउस गार्डियन ने एक रिपोर्ट पब्लिश की जिसका शीर्षक था- Indian government ordered killings in Pakistan यानी खुफिया अधिकारियों का दावा कि भारत सरकार ने पाकिस्तान में हत्याएं करवाईं। रिपोर्ट में लिखा है कि भारत की खुफिया एजेंसियां सुनियोजित तरीके से अलग-अलग देशों खासकर पाकिस्तान में आतंकवादियों को घुसकर मार रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ पाकिस्तानी जांचकर्ताओं द्वारा साझा किए गए दस्तावेजों से संकेत मिलता है कि भारत की खुफिया एजेंसी, रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने कथित तौर पर जम्मू में 2019 पुलवामा आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक साहसी दृष्टिकोण के तहत विदेशी धरती पर 20 ऐसी लक्षित हत्याएं कीं। और कश्मीर, जिसमें 40 भारतीय सैनिक मारे गए। बाद में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में लक्षित हत्याओं में काफी वृद्धि हुई है, पाकिस्तान के खुफिया सूत्रों ने भारत पर लगभग 15 लोगों की संदिग्ध मौतों में शामिल होने का आरोप लगाया है, जिनमें से अधिकांश को अज्ञात बंदूकधारियों ने करीब से गोली मार दी थी।

इसे भी पढ़ें: भारत के दो कट्टर दुश्मनों में हो गई भिड़ंत, किस बात पर पाकिस्तान पर टूट पड़ा कनाडा

भारत-पाकिस्तान संबंध

पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को प्रायोजित करने, कथित तौर पर भारत द्वारा घोषित आतंकवादियों को पनाह देने और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर उसके अवैध कब्जे के कारण पिछले कई वर्षों से पाकिस्तान और भारत के बीच संबंध खराब हो रहे हैं। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत में आगामी आम चुनाव खत्म होने के बाद भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों में बेहतरी की उम्मीद जताई है। 1 अप्रैल को इस्लामाबाद में संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए आसिफ ने कहा कि भारत में चुनाव के बाद हमारे संबंध बेहतर हो सकते हैं। 4 अप्रैल को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि चीन और पाकिस्तान को छोड़कर सभी पड़ोसियों के साथ भारत के संबंधों में पिछली बार की तुलना में काफी सुधार हुआ है। 

प्रमुख खबरें

Saran Firing को लेकर राजनीति शुरू, रोहिणी आचार्य ने लोकतंत्र की हत्या का लगाया आरोप, BJP-JDU बोली- जहां लालू रहेंगे...

Content Writing: कैसे बनें Content Writer और क्या होगी सैलरी, यहां देखें सभी डिटेल्स

विश्व कप रिजर्व चुनने पर बोले ऑस्ट्रेलियाई कोच का बयान, कहा- मैकगुर्क और शॉर्ट कुछ अलग लेकर आते हैं

Iran President Ebrahim Raisi की मौत का M फैक्टर, हेलीकॉप्टर क्रैश का बड़ा खुलासा!