किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करने वालों को किया जा रहा अपमानित: सुखबीर सिंह बादल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2021

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी के नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की शुक्रवार को आलोचना की। दिल्ली पुलिस ने सिरसा पर डीएसजीएमसी का महासचिव रहते हुए धन के हेरफेर के आरोप मेंबृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया। बादल ने आरोप लगाए कि सिरसा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई क्योंकि दिल्ली की सीमाओं पर वह किसान आंदोलन में लंगर सेवा और अन्य मानवीय सहायता पहुंचा रहे थे। अकाली दल के नेता ने केंद्र पर आरोप लगाया कि वह किसान आंदोलन का समर्थन करने वाले लोगों को ‘‘धमकी देकर’’ दबाने की युक्ति अपना रही है। 

इसे भी पढ़ें: ट्रैक्टर रैली के दौरान चार लोगों की हत्या की साजिश ! किसान नेताओं ने एक व्यक्ति को किया पेश 

उन्होंने आरोप लगाए कि केंद्र ने डीएसजीएमसी पर इसलिए कार्रवाई की कि वह किसान आंदोलन को सहायता देने में सबसे आगे है। बादल ने बयान जारी कर कहा, ‘‘किसान पहले दिन जब सिंघू बॉर्डर पर आए तब से लेकर आज तक डीएसजीएमसी किसानों के लिए लंगर चला रहा है।’’ बादल ने कहा कि यह ‘‘आश्चर्यजनक’’ है कि डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीकेके खिलाफ जो शिकायत 2018 में की गई थी उसमें सिरसा एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि सिरसा का नाम अब शामिल किया गया है जबकि मूल शिकायत में उनका नाम नहीं है, जबकि जीके का नाम हटा दिया गया है।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी