दिल्ली में ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने रोहिणी, खान मार्किट में मारे छापे

By रेनू तिवारी | May 07, 2021

दिल्ली।  दिल्ली के खान मार्किट में एक रेस्तरां के प्रबंधक सहित चार आदमियों को कथित तौर पर जमाखोरी करने और ऑक्सीजन स्टोर करके काला बाजारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को नई दिल्ली के खान मार्केट इलाके में एक रेस्तरां से नौ और ऑक्सीजन सांद्रता बरामद की। लोधी कॉलोनी के केंद्रीय बाजार में नेगे जू रेस्तरां और बार में छापेमारी करने के बाद गुरुवार को पुलिस ने 419 ऑक्सीजन सांद्रता बरामद की है।

अतुल ठाकुर, डीसीपी (दक्षिण) ने कहा कि फॉलोअप छापे में उन्होंने आरोपी हितेश के इशारे पर खान मार्केट में टाउन हॉल रेस्तरां से नौ और अधिक सांद्रता बरामद की हैं, जिन्हें गुरुवार को लोधी कॉलोनी में एक रेस्तरां में छापे के दौरान गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कहा कि गुरुवार को छापेमारी के दौरान लैपटॉप में बरामद ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स के चालान मिले। अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) के स्टिकर जो प्रति सांद्रता 69,999 की कीमतों को दर्शाते हैं, भी बरामद किए गए। 

पुलिस ने कहा एक विस्तृत जांच की जा रही है और इस कालाबाजारी रैकेट के पीछे अधिक सांद्रता वाले और अन्य अपराधियों  और ऑक्सीजन बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों रेस्तरां एक व्यापारी नवनीत कालरा के हैं, जो दिल्ली-एनसीआर में कई रेस्तरां के मालिक हैं।

अधिकारी ने कहा, "मामले की जांच चल रही है और हम मामले में मालिक की भूमिका का पता लगा रहे हैं। यदि आवश्यक हुआ तो उसे जांच में शामिल होने के लिए कहा जाएगा।" 

इसे भी पढ़ें: एन रंगासामी ने पुडुचेरी के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली, NDA सरकार की अगुवाई करेंगे 

इसके अलावा रोहिणी निवासी प्रहलाद कुमार को COVID19 ड्रग रेमेडिसविर की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से तीन इंजेक्शन बरामद किए। नांगलोई पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420/188 और 3 महामारी रोग अधिनियम 1987 के तहत मामला दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान, मध्यप्रदेश में पेट्रोल 102 रुपये लीटर तक पहुंचा, लगातार चौथी दिन बढ़े दाम 

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वर्तमान  COVID19 स्थिति पर एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं। बैठक में  डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। 

प्रमुख खबरें

क्या औरतें हैं ये.. जब चमकीला की शूटिंग के दौरान दिलजीत दोसांझ को हुई थी शर्मिंदगी, इम्तियाज अली ने किया खुलासा

अमेरिका में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर लगाया फिलिस्तीनी झंडा, विरोधी प्रदर्शन में 900 छात्र गिरफ्तार

कांग्रेस नेता शरणकुमार मोदी के खिलाफ ‘रिश्वत’ का मामला दर्ज : Election Commission

डायबिटीज रोगियों के लिए काफी फायदेमंद हैं ये 3 तरह की रोटियां, आज ही डाइट में शामिल करें