1 ही दिन में हजारों सेम सेक्स मैरिज...थाईलैंड में लागू हुआ ऐतिहासिक विवाह कानून

By अभिनय आकाश | Jan 23, 2025

थाईलैंड में पिछले साल समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता मिलने के बाद यह अब देशभर में लागू हो गया है। 23 जनवरी को थालैंड में बड़ी संख्या में समलैंगिक जोड़ों ने सामूहिक विवाह में हिस्सा लिया। समलैंगिक विवाह कानून के प्रभावी होने के बाद यह कपल सैंकड़ों दूसरे कपल्स के साथ बैंकॉक में सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुआ। सामूहिक विवाह समारोह बैंकॉक के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल में से एक सियाम पैरागॉन के इवेंट और कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुआ. इसका आयोजन नारुइमिट प्राइड नाम के एक राइट्स ग्रुप ने किया था। विवाह की कानूनी मान्यता मिलने के बाद समलैंगिक जोड़ों में खुशी की लहर है। वह सरकार के इस कदम को सपने सच होने जैसा बता रहे हैं। थाईलैंड की संसद से पारित विधेयक को पिछले साल राजा ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस कानून की वजह से समलैंगिक जोड़ों को वित्तीय, कानूनी और चिकित्सीय अधिकार मिल गए हैं। वह बच्चा गोद लेने में भी सक्षम होंगे।

इसे भी पढ़ें: आप केवल मुसलमानों की शादियां और तलाक रोक रहे, उत्तराखंड में UCC को लेकर बोले असदुद्दीन ओवैसी

थाईलैंड के लिए बड़ा दिन

सियाम पैरागॉन में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए बैंकांक के गवर्नर ने इसे थाईलैंड के लिए एक बड़ा दिन बताया। मुझे लगता है कि यह न केवल विवाह के मामले में, बल्कि हमारी मान्यताओं, संस्कृतियों और धार्मिक रूप से भी एक समावेशी समाज को दर्शाता है। हम हर व्यक्ति को गले लगाते हैं ।

इसे भी पढ़ें: Neeraj Chopra ने अपनी शादी में पहनी ये घड़ी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

एशिया में और कहाँ समलैंगिक विवाह वैध है?

नेपाल और ताइवान के बाद थाईलैंड एशिया में समलैंगिक विवाह को वैध बनाने वाला तीसरा क्षेत्राधिकार है। मई 2019 में ताइवान की संसद समलैंगिक विवाह को वैध बनाने वाली एशिया की पहली संसद बन गई, द्वीप की संवैधानिक अदालत ने दो साल बाद फैसला सुनाया कि समलैंगिक जोड़ों को शादी करने का अधिकार है। यह पूरे क्षेत्र में LGBTQ+ समुदायों द्वारा मनाया गया। 

प्रमुख खबरें

New Delhi Railway Station पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़, 4 महिला बेहोश, भगदड़ की खबर को रेलवे ने बताया अफवाह

महाराष्ट्र में लव जिहाद के खिलाफ कानून जल्द? 7 सदस्यीय कमेटी गठित

भारतीय नौसैनिकों के फांसी वाले फरमान को पलटने वाले अमीर की होने वाली है ग्रैंड एंट्री, पीएम मोदी के साथ होगी द्विपक्षीय वार्ता

बस 24 से 36 घंटे का इंतजार, दिल्ली को मिल जाएगा नया CM! इस दिन हो सकता है शपथ ग्रहण