Covid 19: दिल्ली-महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सो में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल बैठक

By अंकित सिंह | Mar 22, 2023

देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर से बढ़ता दिखाई दे रहा है। दिल्ली-महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में नए मामलों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। इसको लेकर केंद्र सरकार भी एक्टिव हो गई है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे मामले पर बड़ी बैठक करने वाले हैं। खबर के मुताबिक स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री ने एक बड़ी बैठक बुलाई है। यह बैठक साम 4.30 बजे होगी। वहीं, केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में मामूली वृद्धि के बाद सरकार ने सभी जिलों को ‘अलर्ट’ जारी किया है। भारत में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,134 नए मामले सामने आए। 

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के आंकड़े फिर डरा रहे! अभी भी खतरा बरकरार, 1134 नये मामले आये सामने


1,134 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,98,118 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 पर पहुंच गई है। प्रतिदिन कोविड-19 के ताजा मामले आने के साथ, सकारात्मकता 1.09 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.98 प्रतिशत दर्ज की गई।  छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,813 हो गई। नए मामले आने के साथ, दिल्ली का कोविड -19 के मामले बढ़कर 20,08,087 हो गए है, जबकि मरने वालों की संख्या 26,524 है। अब भी कोविड-19 वायरस के फैलने के लगभग तीन साल बाद इस वायरस के स्रोत को लेकर काफी बहस छिड़ी हुई है। 

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना की उत्पत्ति पर कई सवाल, अमेरिका अब सार्वजनिक करेगा खुफिया रिपोर्ट, चीन से बढ़ सकता है तनाव!


गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी