ट्रम्प के बेटे को भेजे गए धमकी भरे पत्र, राष्ट्रपति ने की सख्त कारवाई की मांग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2019

बोस्टन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे और अन्य लोगों को धमकी भरे पत्र भेजने के मामले में अभियोजकों ने मैसाच्यूसेट्स के रहने वाले दोषी व्यक्ति को तीन वर्ष कारवास की सजा सुनाने की मांग की है। डेनियल फ्रिसिएलो (25) को शुक्रवार को बोस्टन संघीय अदालत में सजा सुनाई जानी है। उसे अक्टूबर में दोषी ठहराया गया था। 

इसे भी पढ़ें: जापान के नये सम्राट से मिलने वाले पहले विदेशी नेता होंगे ट्रंप

फ्रिसिएलो द्वारा डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर को भेजे गए पत्र को बीते साल उनकी पूर्व पत्नी वेनेसा ने खोला था, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें कुछ समय के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस पत्र में सफेद पाउडर पाया गया था। इसके अलावा फ्रिसिएलो ने मिशिगन से डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर डेबी स्टेबेनाव को भी पत्र भेजा था। फ्रिसिएलो के वकील ने उसे पांच वर्ष तक निगरानी में रखने की मांग की है, जिसमें एक वर्ष तक नजरबंद रखना शामिल है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा