भूपेश बघेल और डॉ. रमन सिंह को जान से मारने की मिली धमकी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

By अनुराग गुप्ता | Jan 12, 2021

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि एक शख्स ने मुख्यमंत्री बघेल और भाजपा के वरिष्ठ नेता रमन सिंह को जान से मारने की धमकी दी थी। शख्स ने यह धमकी सीधे पुलिस अधिकारी को भेजी थी। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आननफानन में पुलिसकर्मियों ने उस शख्स का पता लगाया और उसे हिरासत में ले लिया। 

इसे भी पढ़ें: कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार से बोले भूपेश बघेल, यदि उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया तो मानना पड़ेगा 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएसपी सिविल लाइन के सरकारी मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज आया था। जिसमें लिखा था कि 24 घंटे के भीतर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की हत्या कर दूंगा। इस मैसेज के प्राप्त होने के तुरंत बाद ही पुलिस हरकत में आ गई और मैसेज भेजने वाले शख्स को तलाशने लगी। 

इसे भी पढ़ें: धान खरीद मामला: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर लगाया गलतफहमी पैदा करने का आरोप 

कुछ ही देर में पुलिस ने एक मनीष नामक युवक को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक मनीष ने ही धमकी भरा मैसेज सरकारी मोबाइल फोन पर भेजा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनीष की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है और कोरोना महामारी की वजह से उसका टिफिन सेंटर का व्यापार ठप्प हो गया। जिसकी वजह से वह परेशान रहता था। फिलहाल पुलिस अधिकारी मनीष से पूछताछ कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

27 दिसंबर को बुलाई गई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर होगी चर्चा

मोदी के स्वागत में ओमान ने उतार दी पूरी फौज, मिला गार्ड ऑफ ऑनर, Deputy PM भी पहुंचे!

G RAM G बिल को लेकर केंद्र पर भड़के MK Stalin, बताया राज्य सरकारों पर थोपा गया एक बोझ

दिल्ली के खराब AQI पर बोले परवेश वर्मा, प्रदूषण एक साल की समस्या नहीं है, हम 11 साल के...