गुजरात में पत्रकार की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 24, 2016

अहमदाबाद। गुजरात के जूनागढ़ जिले में एक समाचार पत्र के कार्यालय में एक पत्रकार की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने आज तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि धन के विवाद के चलते यह अपराध किया गया। राजकोट से प्रकाशित होने वाले गुजराती दैनिक ‘‘जय हिंद सांझ समाचार’’ के ब्यूरो चीफ 53 वर्षीय किशोर दवे की सोमवार की रात जूनागढ़ के वंजारी चौक इलाके में स्थित अखबार के कार्यालय में धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई थी।

 

जूनागढ़ बी डिवीजन के पुलिस इन्स्पेक्टर एमएम मकवाना ने बताया कि इस मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया ‘‘जांच से पता चला है कि दवे आरोपियों के साथ ट्रान्सपोर्ट के कारोबार में पिछले करीब पांच साल से पार्टनर थे। धन के भुगतान को लेकर हुए विवाद के चलते उनकी हत्या हुई।’’ गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान फिरोज कसामभाई हाला, संजय राम राठौड़ तथा आरिफ आलम सैयद के तौर पर हुई है। मकवाना ने बताया ‘‘उन्होंने मिनी बस खरीदी थी और भुगतान दवे को करना था जो न कर पाने पर उनकी हत्या की गई।’’ इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए स्थानीय पुलिस, स्थानीय अपराध शाखा और विशेष अभियान समूह के अलग अलग दल बनाए गए। इन दलों ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की भी मदद ली जिसमें हत्यारे मोटरसाइकिल पर बैठ कर दवे के कार्यालय आते नजर आ रहे हैं।

 

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी