दीवार ढहने से तीन बच्चों की मौत, योगी ने व्यक्त किया शोक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2017

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश)। शाहजहांपुर के कांट थानाक्षेत्र में एक मकान की कच्ची दीवार ढहने से उसके मलबे में दबकर तीन बच्चों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक के बी सिंह ने बताया कि सरथौली गांव में राम कुमार अपने मकान की दीवार बनाने के लिए नींव खोद रहा था। इसी दौरान पड़ोस की एक कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार गिरने से पास में ही खेल रहे बच्चे मलबे में दब गए। सिंह ने बताया कि चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने मिट्टी हटाकर बच्चों को मलबे से बाहर निकाला । मलबे में दबने से गणेश (12), शारदा (पांच) और शिवानी (10) की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने दुर्घटना को दुःखद बताते हुए शोक संतप्त परिजन के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। योगी ने अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए और उन्हें दुर्घटना से प्रभावित लोगों की हर सम्भव मदद करने के लिए कहा।

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया