जम्मू में तीन मंजिला इमारत गिरी, 3 दमकलकर्मियों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2020

जम्मू। जम्मू में बुधवार सुबह तीन मंजिला इमारत के ढह जाने से तीन दमकलकर्मियों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा महानिदेशक वी के सिंह ने बताया कि जम्मू के गोलेपुल्ली क्षेत्र स्थित यह इमारत आग बुझाने के दौरान ढह गई, जिससे अनेक लोग मलबे में दब गए। इस इमारत के भूतल पर एक आरा मिल थी। उन्होंने बताया, “हमने इस दुर्घटना में तीन जवानों को खो दिया है, जबकि छह व्यक्तियों (चार आम नागरिक और दो दमकलकर्मियों) को घायल अवस्था में निकाला गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।”

इसे भी पढ़ें: नवी मुंबई में 21 मंजिला इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

घटना के तुंरत बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कर्मी भी राहत अभियान के लिए मौके पर पहुंच गए थे। राहत अभियान पर निगरानी रख रहे सिंह ने बताया कि तीन दमकलकर्मियों- विमल कुमार रैना, रतन चंद और मोहम्मद असलम के शव मलबे से निकाल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अग्निश्मन विभाग को सुबह चार बजकर 48 मिनट पर इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर भेजी गईं। आग बुझाने के कार्य के दौरान सुबह साढ़े पांच बजे इमारत अचानक से गिर गई।

इसे भी पढ़ें: मुंबई में 15 मंजिला इमारत में आग लगी, 18 लोगों को बचाया गया

उन्होंने कहा कि आरा मिल में लकड़ियों का बड़ा भंडार था। आग के चलते वहां एक गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे इमारत गिर गई। सिंह ने कहा कि इमारत गिरने के तुरंत बाद राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत अभियान शुरू कर दिया गया। दमकलकर्मियों और आपदा विभाग की प्रशंसा करते हुए मंडलायुक्त संजीव वर्मा ने कहा कि दमकलकर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए आग पर काबू पाया और फंसे हुए नागरिकों को बचाया।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress