महराजगंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो नाबालिगों समेत तीन घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2025

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के पनियरा इलाके में मूर्ति विसर्जन के दौरान हाई टेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से दो नाबालिगों सहित तीन लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना रजौड़ा के पास उस समय हुई जब नगर पंचायत पनियरा के धनगरहवा की मूर्ति को विसर्जन के लिए शोभायात्रा में ले जाया जा रहा था।

थाना प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने बताया, “ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रखी मूर्ति ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार से टकरा गई। तार के संपर्क में आने से मूर्ति में आग लग गई और ट्रॉली पर सवार लोगों को जोरदार बिजली का झटका लगा।”

घायलों की पहचान पनियरा निवासी निखिलेश राय (16), शत्रुघ्न राय (27) और अमित (सात) के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि शत्रुघ्न राय की हालत गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं, निखिलेश राय और अमित का इलाज पनियरा कस्बे के एक निजी अस्पताल में कियाजा रहा है और उनकी हालत स्थिर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

Pakistan में IED विस्फोट में नाबालिग लड़की घायल, जांच शुरू

Sudan में आतंकी हमले में Bangladesh के छह शांति सैनिक मारे गए

Russia ने परिसंपत्तियों पर रोक लगाने के EU के निर्णय की आलोचना की

हम जवाबी कार्रवाई करेंगे: सीरिया में हमले में तीन अमेरिकियों के मारे जाने के बाद ट्रंप ने कहा