पुंछ में एलओसी के पास पाकिस्तान की गोलाबारी में नाबालिग समेत तीन घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 17, 2019

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तान ने रविवार को संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गांवों एवं अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की। अधिकारियों ने बताया कि इसमें 11 साल की बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को उखाड़ने के लिये कड़े कदम उठाएगी सरकार: गृह राज्यमंत्री

सेना के एक प्रवक्ता ने बताया, “रविवार को शाम करीब साढ़े सात बजे, पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी के साथ ही मोर्टार से गोले दागे।”

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर शोक जताया

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है। अधिकारियों ने बताया कि गोलाबारी में कनोटे गांव में 11 वर्षीय बच्ची मरियम बी और शाहपुर गांव में रजिया एवं अकबर घायल हो गए। उन्होंने बताया कि तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रमुख खबरें

कसाब को सजा करवाई इसलिए मुझे देशद्रोही बता रहे? Congress नेता Vijay Namdevrao के दावे पर उज्जवल निकम ने किया पलटवार

Uttar Pradesh: कांग्रेस और सपा के डीएनए में है राम द्रोह, इंडी गठबंधन पर CM Yogi का बड़ा वार

Mumbai 26/11: कसाब को क्लीन चिट देकर क्या साबित करना चाहती है कांग्रेस? उज्जवल निकम ने पूरे मामले पर क्या कहा

T20 Word Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की भविष्यवाणी, जानें विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर क्या कहा?