By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 23, 2022
बिजनौर (उप्र), 23 जुलाई | बिजनौर के मंडावर थाना इलाके में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार तीन कांवड़िए घायल हो गये, जिसमें एक ही हालत गंभीर है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मेरठ निवासी कांवड़िये गौरव, रघु और अभिषेक की बाइक शुक्रवार रात थाना मंडावर के हाजीपुरा गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। घटना में तीनों घायल हो गए। तीनों कांवड़िए बाइक से हरिद्वार से गंगा जल लेने जा रहे थे।
थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि तीनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर होने पर गौरव को मेरठ के लिए रेफर कर दिया। पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।