Madhya Pradesh : हिरण को बचाने के प्रयास में ट्रक पलटने से तीन की मौत, पांच घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2024

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक चीतल (चित्तीदार हिरण) को बचाने के प्रयास में एक पिकअप ट्रक के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सूर्यकांत शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि दुर्घटना बृहस्पतिवार की शाम शारदा गांव के पास हुई, जब वाहन कटनी जिले के सिलौंदी गांव से मजदूरों को लेकर जबलपुर जा रहा था। उन्होंने बताया कि एक चित्तीदार हिरण अचानक सड़क पर आ गया। 


उन्होंने बताया कि पिकअप ट्रक के चालक ने जंगली जानवर को बचाने के लिए ट्रक मोड़ा, लेकिन वाहन पलट गया। उन्होंने बताया कि आदिक सिंह (50), सुरकत सिंह (50) और ओम प्रकाश (53) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। दुर्घटना में चित्तीदार हिरण की भी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी