Madhya Pradesh के सतना में कार और ट्रक के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत, चार घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2024

मध्य प्रदेश के सतना में शनिवार को एक कार और ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर में मझगवा थाना क्षेत्र में चित्रकूट रोड पर हुई।

थाना प्रभारी आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया, कार यहां से चित्रकूट जा रही थी, जो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई। कार में सवार लोग उसी के अंदर फंस गए। चंद्रभान तिवारी (45) और सुदामा दुबे (75) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्राची तिवारी (22) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया, चार घायलों में 10-12 साल के दो लड़के शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हताहतों में सागर और दमोह जिले के निवासी शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी