Greater Noida में ट्रक-ई-रिक्शा की टक्कर में तीन की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 09, 2023

ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में एक किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब पांच बजे जेवर-खुर्जा रोड पर हुई जब एक ट्रक और ई-रिक्शा की टक्कर हो गई।

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, घटना के बारे में सूचना मिलने पर, स्थानीय पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान आरती (25), मोहिनी (17) और धर्मेंद्र (36) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में पंजीकृत ट्रक को जब्त कर लिया गया है और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा