सरकार ने जारी किया आंकड़ा, 10 साल में एयरो स्पोर्ट्स गतिविधियों में तीन लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 22, 2021

नयी दिल्ली। नागर विमानन राज्य मंत्री वी के सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले 10 साल में एयरो स्पोर्ट्स (हवाई खेलों) के दौरान पांच हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी। सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) के अनुसार भारत में पिछले दस साल में एयरो स्पोर्ट्स के दौरान पांच दुर्घटनाएं घटीं।’’ उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में माइक्रोलाइट विमानों से जुड़े दो हादसे हुए, जिनमें दो लोगों की मौत हो गयी।

इसे भी पढ़ें: Tokyo Olympic Update: शुक्रवार से होगा खेलों के महाकुंभ का आगाज, इन खिलाड़ियो पर होगी नज़र

सिंह के अनुसार ग्लाइडर से जुड़ी तीन दुर्घटनाएं घटीं जिनमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। सिंह ने कहा कि सभी एयरो स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए नियमन नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि डीजीसीए बैलून, ग्लाइडर, माइक्रोलाइट आदि के पंजीकरण के लिए प्रमाणपत्र जारी करता है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील