भेड़िए के हमले, दो बच्चों सहित तीन घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2025

कैसरगंज तहसील के अलग-अलग क्षेत्रों में बुधवार को भेड़ियों ने दो बच्चों सहित तीन लोगों को घायल कर दिया। प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि सुबह 5 बजे कैसरगंज तहसील के ठगपुरवा गांव में फूस के घर में सो रही अंजू देवी (35) पर भेड़िया ने हमला किया।

वन विभाग की टीम ने महिला को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाकर इलाज कराया। बुधवार को ही सुबह करीब 9 बजे मझारा तौकली ग्राम पंचायत के कोदाइनपुरवा निवासिनी राधिका यादव (04) भी भेड़िए के हमले में घायल हो गई।

तीसरी घटना कैसरगंज तहसील के साइनपुरवा गांव की है जहां दोपहर में घर के बाहर खेल रहे किशन (सात) को भेड़िए ने हमला कर घायल कर दिया। प्रभागीय वनाधिकारी के अनुसार सभी घायलों का समुचित इलाज कराया जा रहा है।

गौरतलब है कि कैसरगंज व महसी तहसील के गांवों में नौ सितम्बर से अब तक ऐसी घटनाओं में चार बच्चों सहित छः लोगों की मौत हुई हैं। भेड़िए, सियार व अन्य जानवरों के हमलों से 35-36 लोग घायल हुए हैं।

प्रमुख खबरें

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन

140 करोड़ लोगों की दोस्ती का संदेश लाया हूं...इथियोपिया की संसद में PM मोदी का संबोधन