अपनी हॉटनेस से पुरी दुनिया में मशहूर ये अदाकारा आखिर कौन हैं? वायरल हुई बचपन की तस्वीरें

By रेनू तिवारी | May 14, 2020

आजकल लोग सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी यादों को  लगातार शेयर कर रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने बचपन की यादों को अपने फैंस के साथ साझा कर रहे हैं। सितारे जो तस्वीरें शेयर कर रहे हैं उनके उन्हें पहचान पाना थोड़ा सा मुश्किल लगता हैं। हाल ही में पॉर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। ये तस्वीर सनी लियोन की तब की है जब वह करणजीत कौर हुआ करती थी।

 

इसे भी पढ़ें: अपने प्यार को पाने के लिए अंधविश्वास के अंधेरे का सहारा लेने लगी थीं दिव्यांका त्रिपाठी, देखें वीडियो 

बॉलीवुड सुंदरी सनी लियोन  ने 13 मई को अपना 39 वां जन्मदिन अपने पति और बच्चों निशा, नूह और अशर के साथ लॉस एंजेलिस में अपने घर पर मनाया। सनी को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की लोग बधाई दे रहे थे ऐसे में सोशल मीडिया पर सनी की एक पुरानी तस्वीर शेयर करके एक फैन ने बधाई दी। इस तस्वीर में नहीं को नहीं पहचाना जा सकता। इस तस्वीर में वह ग्रे-टी और डेनिम जैकेट पहने अपनी मिलियन-डॉलर की मुस्कान बिखेरते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

 

आपको बता दें कि हाल ही में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अदाकारा सनी लियोन परिवार के साथ भारत छोड़ लॉस एंजिलिस चली गई हैं। सनी 2000 से मुम्बई में रह रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी निशा, बेटे नोह और अशर के साथ अपने लॉस एंजिलिस वाले घर से एक तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा‘‘जब आपके बच्चे होते हैं, तो आपकी खुद की प्राथमिकताएं कहीं पीछे छूट जाती हैं। मेरे और डेनियल के पास मौका था कि हम उन्हें एक ऐसी सुरक्षित जगह ला सकें, जहां वे इस अदृश्य हत्यारे ‘कोरोना वायरस’ से सुरक्षित हों।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लॉस एंजिलिस में घर से दूर एक घर। मुझे पता है कि मेरी मां भी यही चाहतीं ... मां तुम्हारी याद आ रही है।


प्रमुख खबरें

Hijab controversy: नीतीश कुमार की बढ़ाई गई सुरक्षा, सोशल मीड‍िया पर मिली थी धमकी

Republic Day 2026 के मेहमान पर भारत का बड़ा ऐलान, 27 देशों संग होगी 100 बिलियन की डील!

BJP का मिशन साउथ! 20 दिसंबर को नितिन नबीन का तमिलनाडु दौरा, 23 को जाएंगे पीयूष गोयल

Delhi blast case probe:दिल्ली ब्लास्ट केस में 9वीं गिरफ्तारी, आत्मघाती हमले की कसम खाने वाला सुसाइड बॉम्बर यासिर डार अरेस्ट