रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को डीटीसी बसों में नहीं लेना पड़ेगा टिकट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 16, 2016

रक्षाबंधन के दिन महिलाएं दिल्ली परिवहन निगम की गैरवातानुकूलित बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकती हैं। डीटीसी के प्रवक्ता डॉ. आरएस मिनहास ने आज बताया कि दिल्ली सरकार की पहल के तहत दिल्ली परिवहन निगम ने 18 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन महिला यात्रियों को नि:शुल्क सफर की सुविधा देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि महिला मुसाफिर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक शहर और एनसीआर में जाने वाली गैरवातानुकूलित बसों में नि:शुल्क सफर कर सकती हैं।

 

मिनहास ने कहा कि वातानुकूलित बसें और अंतरराज्यीय वे बसें जिनका गंतव्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से बाहर है उनमें यह सुविधा लागू नहीं है। प्रवक्ता ने बताया कि रक्षाबंधन पर यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए डीटीसी ने अपनी अधिकतम बसें चलाने का फैसला किया है ताकि मुसाफिरों की जरूरत को पूरा किया जा सके। मिनहास ने कहा कि डिपो प्रबंधकों को सभी बसों के रखरखाव का निर्देश दिया गया है ताकि सभी बसें वक्त पर सड़क पर उतर सकें।

 

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन