बिहार के वाल्मीकि बाघ अभयारण्य में आपसी संघर्ष में बाघ की मौत, एक अन्य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2025

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकि बाघ अभयारण्य (वीटीआर) में एक वयस्क नर बाघ मृत पाया गया। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बाघ के शव पर चोट के निशान है, जो अन्य बाघ के साथ हुए संघर्ष का संकेत देते हैं। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (डीईएफसीसी) के अधिकारियों ने घायल हुए दूसरे नर बाघ का शीघ्र पता लगाने और उपचार करने के लिए उसकी तलाश शुरू कर दी है।

घटना बिहार के एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान वीटीआर के प्रभाग-दो में एक और बाघ के मृत पाए जाने के कुछ ही दिनों बाद हुई है। वीटीआर के फील्ड डायरेक्टर नेसामणि के ने ‘पीटीआई-भाषा’ से विशेष बातचीत में कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को गश्त के दौरान बाघ का शव मिला। बाघ के सभी महत्वपूर्ण अंग सुरक्षित पाए गए, जिससे शिकार की संभावना से इनकार किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, चेहरे, गर्दन और पिछले हिस्से पर चोट के निशान थे, जिससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि बाघ की मौत किसी अन्य बाघ के साथ संघर्ष में हुई होगी।’’ उन्होंने बताया कि मौके पर मृत बाघ के साथ-साथ एक अन्य बाघ के पैरों के निशान भी पाए गए।

नेसामणि ने बताया कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार एक समिति गठित की गई और पशु चिकित्सकों की एक टीम ने उसी दिन पोस्टमार्टम किया।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी