तिगमांशू धूलिया का फूटा गुस्सा, ''बकवास फिल्में भी अच्छी कमाई कर रहीं क्योंकि...''

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2019

मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर मध्यम बजट की फिल्मों के अच्छा कारोबार करने के बारे में बहस हो सकती है लेकिन फिल्म निर्माता तिगमांशु धूलिया का मानना है कि ऐसे मामलों को अपवाद माना जाना चाहिए क्योंकि अभी भी बकवास फिल्में अच्छा कमा रही हैं। ‘पान सिंह तोमर’ और ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ श्रृंखला जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले तिगमांशु धूलिया ने कहा कि आम धारणा के विपरीत दर्शकों का स्वाद बिगड़ गया है।

 इसे भी पढ़ें: हॉलीवुड अभिनेत्री किएरा नाइटली नहीं करना चाहतीं है न्यूड सीन

तिगमांशु ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैं देख रहा हूं कि दर्शकों का स्वाद बिगड़ गया है। यह थोड़ा अलग भी है। पूर्व में, हम एक फिल्म बनाते थे और इसमें सबका ध्यान रखा जाता था। अब निश्चित फिल्में केवल एक निर्धारित लोग देखते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मध्यम वर्ग और ऊपरी मध्यम वर्ग सहित आम दर्शकों का स्वाद तेजी से बिगड़ गया है।’’

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी कलाकारों के तत्काल रूप से रद्द हो वीजा- AICWA

निर्देशक ने कहा कि दर्शकों की पसंद में बदलाव सामाजिक उथल-पुथल का प्रतिबिंब है। तिगमांशु इस समय फिल्म ‘मिलन टॉकीज’ के प्रचार-प्रसार में लगे हुये हैं। वह 2012 से यह फिल्म बनाना चाह रहे थे। यह फिल्म 15 मार्च को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी। 

 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री