पाकिस्तानी कलाकारों के तत्काल रूप से रद्द हो वीजा- AICWA

pakistani-artists-can-be-canceled-soon-visa-aicwa
[email protected] । Feb 21 2019 5:38PM

ज्ञापन में कहा गया है कि एआईसीडब्ल्यूए 14 फरवरी को किए गए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

ठाणे। आल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर केंद्र से सभी पाकिस्तानी कलाकारों का कार्य वीजा रद्द करने तथा उन्हें तत्काल उनके देश वापस भेजने की मांग की है। इस संबंध में एआईसीडब्ल्यूए अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन की प्रतियां यहां बुधवार को मीडिया को वितरित की गईं।

इसे भी पढ़ें- पत्नी दीपिका पादुकोण को प्यार से ये कह कर बुलाते हैं रणवीर सिंह

ज्ञापन में कहा गया है कि एआईसीडब्ल्यूए 14 फरवरी को किए गए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। एआईसीडब्ल्यूए ने कहा ‘‘शहीद जवानों के परिवार वालों के प्रति हम गहरी संवेदना जाहिर करते हैं और सशस्त्र बलों के उस प्रत्येक सदस्य के साहस को हम सलाम करते हैं जिसने ड्यूटी के दौरान सीमा पर खुद को बलिदान किया।’’

इसे भी पढ़ें- पाक एक्टर फवाद खान के बेबी को पोलिया दवा पिलाने गई टीम, पत्नी ने की बदतमीजी

बयान में कहा गया है ‘‘भारतीय फिल्म उद्योग की ओर से एआईसीडब्ल्यूए सुषमा स्वराज एवं प्रधानमंत्री से सभी पाकिस्तानी कलाकारों के हमारे देश की यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाने की कठोर कार्रवाई का अनुरोध करता है।’’ एआईसीडब्ल्यूए ने कहा ‘‘मनोरंजन उद्योग से जुड़े किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को कार्य वीजा जारी नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों को तत्काल उनके देश वापस भेजा जाना चाहिए।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़