Ranchi चिड़ियाघर में गुर्दा खराब होने से बाघिन की मौत, अब बचे हैं आठ बाघ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2023

रांची के भगवान बिरसा जैविक उद्यान में छह वर्षीय बाघिन की किडनी फेल होने के कारण मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।बिरसा चिड़ियाघर के नाम से मशहूर जैविक उद्यान के निदेशक जब्बार सिंह ने कहा, “उपचार के बावजूद ‘सरस्वती’ नाम की बाघिन नहीं बच सकी और रविवार को उसकी मृत्यु हो गई।”

सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि किडनी संबंधी समस्याओं के कारण वह 22 नवंबर से बीमार थीं। पोस्टमार्टम करने वाले रांची वेटरनरी कॉलेज के डॉ. एमके गुप्ता ने कहा, बाघिन की मौत किडनी फेल होने के कारण हुई। सरस्वती की मौत के बाद चिड़ियाघर में अब आठ बाघ बचे हैं।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी