तिहाड़ जेल में कैद सुशील कुमार ने शुरू किया प्रशिक्षण केंद्र, कैदियों को सिखा रहे हैं रेसलिंग के दांव-पेंच

By अनुराग गुप्ता | Mar 12, 2022

नयी दिल्ली। तिहाड़ जेल में कैद ओलंपियन सुशील कुमार ने एक सकारात्मक पहल की है। उन्होंने जेल के भीतर प्रशिक्षण देना का काम शुरू किया है। आपको बता दें कि सुशील कुमार ने कल्त के आरोपी हैं, जो तिहाड़ जेल में कैद हैं और उन्होंने जेल के भीतर कैदियों को फिटनेस और रेसलिंग का प्रशिक्षण देना शुरू किया है। उनकी इस सकारात्मक पहल के साथ 6-7 कैदी जुड़े हुए हैं, जिन्हें वो रेसलिंग के दांव-पेंच सिखा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आरोपियों को किया गिरफ्तार 

जेल अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुशील कुमार ने हाल ही में प्रशिक्षण देने का काम शुरू किया है। ऐसे में अगर कोई कैदी प्रशिक्षण लेना चाहे तो ले सकता है। बताया जा रहा है कि सुशील कुमार ने प्रशिक्षण देने की योजना काफी पहले बनाई थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से ऐसा हो नहीं पाया था।

जेल के भीतर चलती हैं कई क्लासें 

कोरोना महामारी के कमजोर पड़ने के बाद जेल अधिकारियों ने सुशील कुमार को प्रशिक्षण शुरू करने की अनुमति दी। फिलहाल 6-7 कैदी ही सुशील कुमार से प्रशिक्षण ले रहे हैं। आपको बता दें कि तिहाड़ जेल में फिटनेस सेंटर के अलावा म्यूजिक क्लास, पेंटिंग स्कूल और मोमबत्ती बनाने जैसी क्लास भी चल रही हैं, जिसमें कैदी हिस्सा लेते हैं। 

इसे भी पढ़ें: YouTube पर वीडियो देख ATM लूटने की रची साजिश, वायर काटते ही बैंक के हेड क्वार्टर पर चली गई इमरजेंसी कॉल 

क्या है पूरा मामला ? 

ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को छत्रसाल स्टेडियम में हुए उस झगड़े के मामले में 23 मई, 2021 को गिरफ्तार किया गया था जिसमें एक पहलवान की मौत हो गई थी जबकि अन्य दो जख्मी हो गए थे। इस घटनाक्रम के बाद उत्तर रेलवे ने सुशील कुमार को निलंबित कर दिया था। आपको बता दें कि सुशील कुमार उत्तर रेलवे में वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक थे।

प्रमुख खबरें

नाइजीरिया में अमेरिका का कड़ा प्रहार: ISIS पर एयरस्ट्राइक, ईसाइयों की सुरक्षा पर उठते सवाल

सालों का टूटा रिकॉर्ड! सोना-चांदी ऐतिहासिक ऊंचाई पर, वैश्विक तनाव बना मुख्य वजह

2026 में IPO की बहार: 190+ कंपनियाँ उतरेंगी शेयर बाजार में, ₹2.5 लाख करोड़ का महासंगम

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष