Tilak Verma ने बल्ले से उड़ाया गर्दा, इंग्लैंड में हैम्पशायर के लिए ठोक दिया शतक

By Kusum | Jun 24, 2025

जहां एक तरफ शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम अभी इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के बल्लेबाज तिलक वर्मा इस समय इंग्लैंड में ही हैं और काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं। इस सीजन में तिलक वर्मा हैम्पशायर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। तिलक वर्मा ने इस टीम के लिए इस सीजन के अपने पहले ही मैच में एसेक्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली। 

एसेक्स के खिलाफ तिलक वर्मा पहली पारी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए उस दौरान उनकी टीम ने अपने पहले दो विकेट सिर्फ 34 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया। चौथे नंबर पर बल्लेबाज करने आए तिलक वर्मा ने काफी धैर्यपूर्वक बैटिंग की। तिलक वर्मा की पहचान आक्रामक बैटर के रूप में की जाती है। लेकिन उनकी इस पारी ने दिखा दिया कि जरूरत पड़ने पर वो संयम के साथ भी खेल सकते हैं और उन्होंने ऐसा ही किया। 

तिलक वर्मा ने पहली पारी में अपनी टीम के लिए शतक ठोका और उन्होंने अपना शतक 239 गेंदों में पूरा किया। हालांकि इस पारी में उन्होंने 241 गेंदे खेली, लेकिन 100 रन के स्कोर पर आउट हो गए। तिलक ने अपनी इस इनिंग के दौरान 3 बेहतरीन छक्के और 11 चौके जड़े जबकि 311 मिनट तक उन्होंने बल्लेबाजी की। ब्रेन ब्राउन के साथ मिलकर उन्होंने 5वें विकेट के लिए 133 रन की शतकीय साझेदारी की और टीम को संभालने का काम किया। 

तिलक वर्मा पहली बार किसी टीम के लिए काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं और उन्होंने हैम्पशायर के लिए खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इंग्लैंड की धरती पर पहला शतक लगाया। हैम्पशायर के लिए उन्होंने इस मैच के जरिए काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू किया था। वैसे ओवरऑल ये उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का छठा शतक रहा। तिलक ने अब तक भारत के लिए 4 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। तिलक वर्मा को अभी भारत के लिए टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला है।

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज