पाकिस्तानी खिलाड़ी गालियां बक रहे थे और हमने... तिलक वर्मा ने किया बड़ा दावा

By Kusum | Sep 30, 2025

एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौट चुकी है। सारे जांबाजों का अपने-अपने शहरों में भव्य स्वागत हो रहा है। तिलक वर्मा हैदराबाद पहुंचे जहां वह मीडिया से मुखातिब हुए। 


इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें टीम और देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करके गर्व महसूस हो रहा है। तिलक ने आगे कहा कि मैच के दौरान भावनाएं बहुत ज्यादा थीं। पाकिस्तान ने मैच के दौरान जमकर स्लेजिंग की लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने संयम बरकरार रखा। 


तिलक वर्मा ने इस दौरान हारिस राऊफ के भी मजे ले लिए। तिलक ने कहा कि हारिस राऊफ भले ही विश्वस्तीयर गेंदबाज हों लेकिन मैं भी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हूं। उन्होंने आगे कहा कि, शिवम दुबे के आउट होने के बाद मुझे पूरा भरोसा था कि मैं मैच जिता लूंगा और मैंने ऐसा ही किया। 


बता दें कि, तिलक के नाबाद 69 रन की मदद से भारत ने दुबई में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पांच विकेट से जीत दर्ज की। तिलक ने दुबई से कल रात यहां पहुंचने के बाद कहा कि, शुरुआत में कुछ दबाव और तनाव था। लेकिन मैंने सबसे ऊपर अपने देश को रखा और मैं देश के लिए जीतना चाहता था। मुझे पता था कि दबाव के आगे घुटने टेक दूंगा तो अपने आप को देश के 140 करोड़ लोगों को निराश करूंगा। 


वहीं तिलक ने ये भी स्वीकार किया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मैच में जमकर छींटाकशी की लेकिन उन्होंने खामोश रहना पसंद किया। उन्होंने कहा कि हमने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए थे और माहौल काफी गर्म हो गया था। मैं जल्दी बल्लेबाजी करने आ गया लेकिन मैंने किसी को कुछ नहीं कहा और ना ही कोई खराब शॉट खेलकर टीम और देश को निराश किया।  

प्रमुख खबरें

Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन