World Cup से पहले Newzealand के लिए बुरी खबर, Tim Southee के अंगूठे में लगी चोट, ICC टूर्नामेंट में खेलना संदिग्ध

By रितिका कमठान | Sep 16, 2023

लंदन। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही चार मैचों की वनडे सीरीज के बीच एक बड़ी खबर आई है। न्यूजीलैंड की टीम के लिए ये खबर परेशान करने वाली है क्योंकि विश्व कप से चंद दिन पहले ही टीम को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के फैंस इस खबर को जानकर बेहद चौंक गए है।

 

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का शुक्रवार को यहां लार्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में दायें हाथ के अंगूठे की हड्डी टूट गई है। हड्डी टूटने के कारण आगामी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में खेलना संदिग्ध लग रहा है। साउदी को इंग्लैंड की पारी के 14चें ओवर में कैच लेने का प्रयास करते हुए यह चोट लगी। दरअसल जो रूट का कैच पकड़ने की कोशिश करने के दौरान ही टिम को चोट लग गई है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा, ‘‘कल उनके उबरने की प्रक्रिया में लगने वाले समय की जानकारी होगी जब उनकी चोट का और आकलन किया जायेगा। ’’

 

साउदी को पांच अक्टूबर से भारत में शुरु हो रहे विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ी चोटिल हुए है। तीनों खिलाड़ियों को चोट लगने के बाद मैदान से बाहर होना पड़ा था। इन चोटिल खिलाड़ियों ने विश्व कप से पहले टीम की परेशानी काफी अधिक बढ़ा दी है। विश्व कप 2023 की शुरुआत भारत में अगले ही महीने से होने जा रही है। 

 

ये खिलाड़ी भी हुए चोटिल

टिम साउदी के अलावा डेरिल मिचेल ने भी जॉनी बेयरस्टो को आउट करने के लिए स्लिप में कैच पकड़ा जिसे पकड़ने के दौरान ही उनकी उंगली में चोट लग गई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। कमेंटेटर ने भी बताया कि कैच पकड़ने के दौरान मिचेल की उंगली डिसलोकेट हो गई है। इसके बाद ओपनर फिन एलन भी चोटि हो गए। बता दें कि जिन तीन खिलाड़ियों को चोट लगी है उनमें से दो खिलाड़ी आगामी विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा है। न्यूजीलैंड की टीम पहले ही कप्तान केन विलियमसन की वापसी को लेकर काफी चिंतित है।

प्रमुख खबरें

भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी और सेंसेक्स मजबूत बंद

H-1B और H-4 वीज़ा पर अमेरिका सख्त, अब सोशल मीडिया की होगी जांच

Epstein case: अमेरिका में नई फाइलें जारी, रेडैक्शन और गायब दस्तावेज़ों पर विवाद

New Zealand में सिख नगर कीर्तन रोका गया, दक्षिणपंथी विरोध से बढ़ी धार्मिक स्वतंत्रता की चिंता