Manage Frizzy Hair: ठंड में फ्रिजी हेयर की प्रॉब्लम से ना हों परेशान, ऐसे करें मैनेज

By मिताली जैन | Nov 26, 2023

ठंड के मौसम में हर किसी को फ्रिजी हेयर की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। दरअसल, इस मौसम में हवा बहुत ठंडी होती है और उसमें नमी की कमी होती है। ऐसे में बालों की नमी भी कहीं पर खो जाती है और वे फ्रिजी हो जाते हैं। हालांकि, इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आपके बाल अनहेल्दी है। बस आपको उन्हें मैनेज करने के लिए उनके मॉइश्चर लेवल का ध्यान रखना होगा। ठंड के मौसम में फ्रिजी हेयर को हैंडल करना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखते हैं तो इससे फ्रिजी हेयर की प्रॉब्लम को आसानी से सुलझाया जा सकता है-


करें डीप कंडीशनिंग

इस मौसम में बालों में फ्रिजीनेस की मुख्य वजह उनमें मॉइश्चर की कमी होती है। ऐसे में अगर बालों की डीप कंडीशनिंग की जाए तो इससे हाइड्रेशन लेवल को बनाए रखने में मदद मिलती है। इससे आप फ्रिज़ की समस्या से भी छुटकारा पा सकती हैं। अपने बालों को हाइड्रेटेड रखने के लिए मॉइस्चराइजिंग शैम्पू और कंडीशनर का उपयोग करें। साथ ही साथ, सप्ताह में एक बार डीप कंडीशनिंग जरूर करें।

इसे भी पढ़ें: Skin Care in 30s: उम्र के हिसाब से फॉलो करना चाहिए स्किन केयर रूटीन, लंबे समय तक जवां बनी रहेगी त्वचा

गर्म पानी से ना धोएं बाल

ठंड के दिनों में हेयर वॉश के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करना बेहद ही आम बात है। लेकिन ऐसा करने से आपके बालों का प्राकृतिक तेल छिन जाता है, जिससे फ्रिजीनेस की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए, गर्म पानी की जगह गुनगुने पानी से बालों को धोएं।


बालों को ठंडी हवा से करें प्रोटेक्ट

सर्दी के दिनों में अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो ऐसे में अपने बालों को ठंडी हवाओं से प्रोटेक्ट करने की कोशिश करें। बेहतर होगा कि आप बाहर निकलने से पहले टोपी या स्कार्फ पहनें। इससे आपके बाल बहुत अधिक फ्रिजी व अनमैनेजेबल नहीं होंगे।


हीट स्टाइलिंग टूल को करें अवॉयड

जहां तक संभव हो, आपको ठंड के दिनों में हीट स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। ये टूल्स जैसे फ्लैट आयरन और कर्लिंग आयरन आदि आपके बालों की नमी को छीन लेते हैं और उन्हें फ्रिजी बना देते हैं। यदि आपको उनका उपयोग करना ही है, तो पहले हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे लगाएं।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया