बहुमत मिलते ही टीएमसी की शर्मनाक करतूत, विपक्षी पार्टी भाजपा के ऑफिसों को फूंका

By रेनू तिवारी | May 02, 2021

पश्चिम बंगाल में प्रचंड बहुमत के बाद ममता बनर्जी जनता के सामने आयी और कहा कि मैं सभी का धन्यवाद करती हूं। धन्यवाद के साथ उन्होंने कार्यकर्ताओं से जुलूस न निकालने की भी अपील की। वहीं पश्चिम बंगाल के कार्यकर्ताओ की दूसरी तस्वीर देखें तो वह काफी डराने वाली है। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बहुमत मिलते ही प्रदेश में अशांति फैला दी है। टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बिश्नुपुर भाजपा ऑफिस में आग लगा कर हंगामा मचाया है। अरंबाग में बीजेपी पार्टी का कार्यालय और हुगली में भी कार्यकर्ताओं ने आगजनी और तोड़फोड़ की है।

इसे भी पढ़ें: एक हफ्ते के लिए लगा हरियाणा में लॉकडाउन, प्रदेश में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

सामने आयी वीडियो में आप देख सकते है कि भाजपा का पूरा ऑफिस टीएमसी के कार्यकर्ताओं मे आग के हवाले कर दिया। सत्ता  में लौटते ही ये घंमड और हिंसा फैलाने की ये मानसिकता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर सवाल उठाती है। ममता बनर्जी  मीडिया से कुछ पलों के लिए रुबरू हुई लेकिन उन्होंने आगजनी की घटना पर कोई कमेंट नहीं किया। ममता की चुप्पी भाजपा से बदले की वहीं दूसरी तरह कोलकता में भी टीएमसी कार्यकर्ता भाजपा के कार्यकर्ताओं से भिड़ते नजर आये। ये घटनाएं काफी संवेदनशील है। क्या पश्चिम बंगाल में अब हिंसा के साथ सत्ता चलेगी।

भाजपा नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा ने भाजपा ने टीएमसी पर अरंबाग में बीजेपी पार्टी का कार्यालय, हुगली ऑफिस को फूंंकने का आरोप लागाया है उन्होंने लिया सब जला दिया क्योंकि  क्योंकि टीएमसी 216 सीटों पर और बीजेपी 76 सीटों पर आगे है। यानि बंगाल  में अब ममता सरकार है। 

नंदीग्राम से अपनी जीत के बाद, ममता बनर्जी आज शाम 6 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली हैं। TMC प्रमुख ने अपने समर्थकों से कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करने और सार्वजनिक समारोहों के लिए इकट्ठा न होने की अपील की। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा