टीएमसी सांसदों के बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति मुर्मू से मिलने की संभावना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2025

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सकता है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी। सूत्र के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल में करीब 12 सांसद शामिल होंगे। उसने बताया कि बैठक का समय अभी तय नहीं हुआ है और इसका एजेंडा भी ज्ञात नहीं है।

टीएमसी नेताओं ने पहले कहा था कि वे पिछले साल सितंबर में पश्चिम बंगाल विधानसभा द्वारा पारित अपराजिता महिला और बाल (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून संशोधन) विधेयक, 2024 को लेकर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे।

विधेयक में बलात्कार पीड़िता की मौत होने या उसके अचेत अवस्था में चले जाने पर दोषी को मृत्युदंड देने का प्रावधान है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने इस विधेयक को मुर्मू के पास भेजा है।

टीएमसी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) और कुछ अन्य केंद्रीय योजनाओं के तहत पश्चिम बंगाल के लंबित बकाये का मुद्दा भी उठाती रही है।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी