NRC के खिलाफ TMC की विरोध रैली, कहा- पश्चिम बंगाल में नहीं होने देंगे लागू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 09, 2019

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और भाजपा की ‘‘विभाजनकारी’’ नीतियों के खिलाफ ‘व्यापक विरोध’ के तहत रविवार को पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्थानों पर रैलियों और नुक्कड़ बैठकों का आयोजन किया। हुगली, बीरभूम और वर्धमान जैसे जिलों में पोस्टर और तख्तियां लिये तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ नारे लगाये और असम में तुरन्त एनआरसी को निरस्त किये जाने की मांग की।

इसे भी पढ़ें: NRC में अवैध घुसपैठिये को न मिले जगह, इसके लिए किए जाएंगे उपाय: शाह

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘‘कल की तरह ही राज्य के विभिन्न हिस्सों में आज भी विरोध रैलियां आयोजित की गई। हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बंगाल में एनआरसी की अनुमति नहीं दिये जाने की प्रतिबद्धता जताई।’’

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana