Maharashtra-Jharkhand Election Dates: आज चुनाव आयोग करेगा महाराष्ट्र और झारखंड के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान

By रितिका कमठान | Oct 15, 2024

चुनाव आयोग आज दोपहर 3:30 महाराष्ट्र और झारखंड के लिए विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान करने वाला है। चुनाव की तारीख को का ऐलान होने के साथ ही महाराष्ट्र झारखंड में चुनावी बिगुल बज जाएगा। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 3:30 बजे चुनाव आयोग एक प्रेस वार्ता करेगा जिसमें महाराष्ट्र और झारखंड के लिए चुनाव की तारीखों का एलान होगा। एक वार्ता में चुनाव और चुनाव नतीजे आने की तारीख का ऐलान होगा।

 

दोनों राज्यों में राजनीतिक माहौल गर्माया

इस समय दोनों ही राज्यों में माहौल गर्माया हुआ है। चुनावी राज्यों के अलावा इसका असर राष्ट्रीय राजनीति पर भी देखने को मिलेगा। बता दें कि चुनावी राज्य महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली एकनाथ शिंदे की सरकार है। एकनाथ शिंदे ने पुरानी शिवसेना से बगावत कर बीजेपी के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाई। इस सरकार में अजित पवार की एनसीपी भी शामिल है।

प्रमुख खबरें

CM रेखा गुप्ता का आश्वासन: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ हर मोर्चे पर सरकार की है सक्रियता

रात के बचे चावल फेंकें नहीं! बनाएं टेस्टी चीला, स्वाद ऐसा कि बच्चे भी कर दें फरमाइश

सहकार टैक्सी दो साल में भारत की सबसे बड़ी सहकारी टैक्सी कंपनी बन जाएगी: Amit Shah

Shashi Tharoor ने वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में लाने का प्रस्ताव करने वाला निजी विधेयक पेश किया