आयकर विभाग का बड़ा ऐलान: ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख आज, नहीं बढ़ेगी डेट!

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 15, 2025

आज 15 सितंबर आईटीआर दाखिल करने का आखिरी दिन है। इस बीच आयकर विभाग ने क्लियर कर दिया है कि वर्ष 2025-26 के लिए आईटीआर की अंतिम तारीख आज ही है। इसके साथ ही कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों पर ध्यान न दें। यह डेट अब आगे नहीं बढ़ेगी। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देर रात आयकर विभाग ने सोशल मीडिया पर प्रसारित अंतिम तिथि विस्तार की खबरों को फर्जी बताया है। फर्जी खबरों में दावा किया जा रहा था कि आईटीआर दाखिल करने की तिथि बढ़ सकती है, जो कि 30 सितंबर, 2025 बताई जा रही है। आपको बता दें कि यह खबर पूर्णता से फर्जी है। इनकम टैक्स विभाग ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आधिकारिक अपडेट शेयर किया है, जिसमें आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर बताई है।


हेल्पडेस्क 24x7 काम कर रहा है


इसके अलावा, विभाग ने कहा है कि आईटीआर दाखिल करने टैक्स भुगतान और अन्य संबंधित सेवाएं करदाताओं के हेल्प के लिए, उसका हेल्पडेस्क 24x7 आधार पर काम लगातार कर रहा है। इसके साथ ही लाइव चैट, कॉल, वेबएक्स सत्र और एक्स के जरिए सहायता प्रदान करते हैं।


अब तक 6 करोड़ से ज्यादा आईटीआर दाखिल हो चुके


इनकम टैक्स विभाग ने 13 सितंबर को बताया था कि, 6 करोड़ से ज्यादा आईटीआर दाखिल हो चुके हैं। विभाग ने मई में उन लोगों के हिंदू अविभाजित परिवारों (एचयूएफ) और संस्थाओं की ओर से आकलन वर्ष (एवाई) 2025-26 (वित्त वर्ष 2024-25 में अर्जित आय के लिए) आईटीआर दाखिल करने के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई थी, जो लोग अपने खातों का ऑडिट नहीं कराना चाहते थे। 


पिछले वर्षों में लगातार वृद्धि हुई है


अब बात करें कि आईटीआर दाखिल करने में पिछले कुछ वर्षों में लगातार वृद्धि कितनी हुई है। बता दें कि, वर्ष 2024-2025 के लिए 31 जुलाई 2024 तक रिकॉर्ड 7.28 करोड़ आईटीआर दाखिल हुए थे, वहीं वर्ष 2023-24 के लिए यह संख्या 6.77 करोड़ थी, जो कि वर्ष-दर-वर्ष 7.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति