T20 World Cup Highlights: T20 विश्व कप के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया, पढ़िए सभी खबरें

By टीम प्रभासाक्षी | Oct 23, 2021

आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप का आगाज हो चुका है। भारत की टी20 विश्व कप के पहले सुपर-12 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं दूसरी ओर टी20 विश्व कप के सुपर-12 के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। पढ़िए विस्तार से सभी खबरों को...

 

पाकिस्तान के खिलाफ इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन, जब भी खेले मचाया कोहराम

 

भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को T20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला खेला जाना है। इसको लेकर दोनों ही देशों में अच्छी खासी उत्सुकता देखी जा रही है। लोग इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन सबके बीच आज हम आपको बता रहे हैं कि भारत के ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं जो पाकिस्तान के खिलाफ लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं।


भारत-पाक मैच से पहले बोले कप्तान कोहली, मैच जीतने पर हमारा पूरा फोकस

 

भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले से पहले कप्तान विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है। विराट कोहली ने कहा कि हमारा पूरा ध्यान पाकिस्तान के खिलाफ जीतने पर है। उन्होंने कहा कि हमारे पास अच्छे गेंदबाज हैं। इसके साथ ही कोहली ने अपने बयान में कहा कि हमारी टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि मैच पर फोकस करने का हमारे पास वक्त है।


भारत-पाक के मैच से पहले इमरान खान ने पाक टीम से की खास बातचीत

 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शनिवार को बताया कि आईसीसी टी20 विश्व के शुरू होने से पहले पूर्व कप्तान और देश के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान ने टीम से बातचीत की थी। इमरान ने 1992 में अपनी पहली विश्व कप जीत के दौरान पाकिस्तान का नेतृत्व करने के अपने अनुभव टीम के साथ साझा किये। बाबर ने चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ यहां आने से पहले, हमारी मुलाकात हुई थी और उसमें उन्होंने (इमरान) अपने अनुभव साझा किये थे। उन्होंने 1992 के विश्व कप में अपनी मानसिकता के बारे में बताने के साथ खुद और टीम की बॉडी लैंग्वेज (भाव भंगिमा) के बारे में बताया।’’ पाकिस्तान के कप्तान से पूछा गया कि क्या भारत के खिलाफ सुपर 12 मैच से पहले प्रधानमंत्री ने कोई संदेश दिया था।


T20 विश्व कप के पहले सुपर-12 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से दर्ज की जीत

 

टी20 विश्व कप के पहले सुपर-12 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने मध्यक्रम को संभाला लेकिन वो महज 35 रन बना पाने में ही कामयाब हो पाए। हालांकि मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू वेड ने अंतिम समय पर मैदान पर टिके रहे।


T20 विश्व कप: इंग्लैंड ने 2016 के फाइनल मुकाबले का लिया बदला, विंडीज को 6 विकेट से दी शिकस्त

 

टी20 विश्व कप के सुपर-12 के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जिसके बाद गेंदबाजों ने कप्तान इयोन मॉर्गन के फैसले को सही साबित किया। आपको बता दें कि वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 55 रन ही बनाए।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील