पाकिस्तान के खिलाफ इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन, जब भी खेले मचाया कोहराम

players
अंकित सिंह । Oct 23 2021 2:12PM

वेंकटेश प्रसाद का पाकिस्तान के खिलाफ लगातार अच्छा प्रदर्शन रहा है। वेंकटेश जब भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलते, वह अलग ही रंग में नजर आते थे। 1996 के वर्ल्ड कप में आमिर सोहेल का विकेट भला कौन भूल सकता है।

भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को T20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला खेला जाना है। इसको लेकर दोनों ही देशों में अच्छी खासी उत्सुकता देखी जा रही है। लोग इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन सबके बीच आज हम आपको बता रहे हैं कि भारत के ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं जो पाकिस्तान के खिलाफ लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: विश्व कप में भारत-पाक : सिडनी के स्वर्णिम सफर का दुबई में दिख सकता है दबदबा

वेंकटेश प्रसाद- वेंकटेश प्रसाद का पाकिस्तान के खिलाफ लगातार अच्छा प्रदर्शन रहा है। वेंकटेश जब भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलते, वह अलग ही रंग में नजर आते थे। 1996 के वर्ल्ड कप में आमिर सोहेल का विकेट भला कौन भूल सकता है। इस मैच में वेंकटेश ने 3 विकेट लिए थे। इस मैच को भारत ने 39 रन से जीता था। पाकिस्तान के खिलाफ वेंकटेश प्रसाद में 29 मुकाबले खेले हैं जिनमें से उन्होंने 43 विकेट हासिल किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 विकेट 27 रन देकर है। 

लक्ष्मीपति बालाजी- पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्मीपति बालाजी हमेशा अपनी गेंदों से कहर बरपाते थे। पाकिस्तान के बल्लेबाज लक्ष्मीपति बालाजी से खौफ खाते थे। 2004 में पाकिस्तान खेलने गए भारतीय टीम में लक्ष्मीपति बालाजी भी शामिल थे। पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्मीपति बालाजी का बल्ला भी खूब चला है। इसके अलावा 2012 के वर्ल्ड कप में भी लक्ष्मीपति बालाजी ने शानदार गेंदबाजी की थी। 

इसे भी पढ़ें: रावलपिंडी एक्सप्रेस को हरभजन सिंह ने जमकर लताड़ा, कहा- हिन्दुस्तान और तिरंगे का अपमान बर्दाश्त नहीं

इरफान पठान- 2004 में जब भारतीय टीम पाकिस्तान गई थी। तब इरफान पठान ने कहर बरपाने वाली गेंदबाजी की थी। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में हैट्रिक भी ले चुके हैं। 2007 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में वह मैन ऑफ द मैच रहे थे। उन्होंने 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। 

अजय जडेजा- पाकिस्तान के खिलाफ अजय जडेजा का बल्ला हमेशा चला है। 1996 में भारत पाकिस्तान मैच में अजय जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की थी और वकार यूनिस जैसे बड़े गेंदबाज की जमकर पिटाई की थी। 

सचिन तेंदुलकर- सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड में पाकिस्तान के खिलाफ पर जबरदस्त पाकिस्तान के खिलाफ वह लगातार शानदार बल्लेबाजी करते रहे हैं। 2003 के विश्व कप और 2011 के विश्वकप में भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। सचिन तेंदुलकर दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं। फिलहाल उनके नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा रन और वनडे में भी सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है और उन्होंने सबसे ज्यादा सेंचुरी भी बनाए हैं। 

रोहित शर्मा- रोहित शर्मा भी पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। 2018 का एशिया कप का मुकाबला हो या फिर 2019 का वर्ल्ड कप का मुकाबला, रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार अच्छे रन बनाए। इस बार भी हम सब उम्मीद कर रहे हैं कि रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा खेलेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़