यह हैं 10 हजार के अंदर आने वाले 3 बेस्ट स्मार्टफोन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2020

अगर आप 10 हजार में या उससे कम में कोई स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Realme U1, Samsung Galaxy M30 और Redmi 8 को चुन सकते हैं। ये तीन फोन वो फोन है जो 10 हजार से कम में आते हैं साथ ही इनमें कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। इन स्मार्टफोन की कैमरे की क्वालिटी भी काफी सही है। साथ ही बैटरी के मामले में भी फोन अच्छे हैं। आइये जानते हैं Realme U1, Samsung Galaxy M30 और Redmi 8 के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के मुकाबले कम है OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की कीमत, बस खर्च करने होंगे इतने रुपये

Realme U1 के स्पेसिफिकेशन

- ओप्पो Realme U1 स्मार्टफोन 6.3 -इंच FHD Plus के साथ आता है। इसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 1080x2340 है और इसकी 409 पिक्सेल डेंसिटी पर इंच की है।

- ओप्पो Realme U1 Android 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

- फ़ोन की स्क्रीन Corning Gorilla Glass 3 से सुरक्षित है और यह एक स्क्रैच रेसिस्टेंट डिस्प्ले है।

- फ़ोन में Helio P70 प्रोसेसर मौजूद है।

- ये स्मार्टफ़ोन 4GB रैम के साथ आता है।

- इसके अलावा फ़ोन में 64 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

- फ़ोन में आपको 3500 mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है।

- ओप्पो Realme U1 में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी दिए गए हैं जैसे: ,GPS,Wifi,HotSpot,Bluetooth,

- फ़ोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 13 + 2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी मिल रहा है।

- ओप्पो Realme U1 s का कैमरा Auto Focus,Face Detection,HDR,Geo-tagging,Touch Focus,Digital Zoom,Video Recording जैसे बढ़िया फीचर्स के साथ आपको मिल रहा है।


इस फोन की कीमत ₹7,999 से शुरू होती है।

 

इसे भी पढ़ें: कैसे रखें 'हैकर्स' से अपने स्मार्ट फोन को सुरक्षित?

Samsung Galaxy M30 के स्पेसिफिकेशन

- सैमसंग गैलेक्सी एम30 फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। 

- सैमसंग गैलेक्सी एम30 में एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो इस प्राइस रेंज का सबसे पावरफुल प्रोसेसर नहीं है। 

- रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट मिलते हैं- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज।

- यूज़र इंटरफेस साफ-सुथरा है और इस्तेमाल में आसान है। 

- सैमसंग गैलेक्सी एम30 का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ठीक-ठाक है। 

- सैमसंग गैलेक्सी एम30 का शुरुआती वेरिएंट 10,000 रुपये से कम में मिल जाएगा।


सैमसंग की वेबसाइट पर इस फोन के 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत रुपये 9,685 रुपये  है।

 

इसे भी पढ़ें: पंच-होल डिस्प्ले और 5G के साथ लॉन्च हुए OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro, जानें सभी फीचर्स

Redmi 8 के स्पेसिफिकेशन

- रेडमी 8 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है।

- इस फोन में 6.22 इंच का एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है, डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है।

- रेडमी 8 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम हैं।

- कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। कैमरा सेटअप एआई पोर्ट्रेट और एआई सीन डिटेक्शन से लैस है।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

- Redmi 8 में 64 जीबी तक की स्टोरेज दी है। हैंडसेट में 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। 

- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, इंफ्रारेड, वायरलेस एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया हैं। 

- फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

- फोन को 5,000 एमएएच की बैटरी पावर देती है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 


MI की वेबसाइट पर ये फोन 8,999 का मिल रहा है।

प्रमुख खबरें

अध्ययन के मुताबिक चंद्रमा पर दोहन करने योग्य गहराई में और जमा हुआ जल: ISRO

भारत ने दोस्‍त इजरायल को द‍िया झटका, फिलिस्तीन को UN में सदस्यता देने का किया समर्थन

सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के रहे मोदी के 10 साल, Bihar में बोले JP Nadda- करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए

धमकी भरे आतंकी ईमेल, स्कूली आपातकाल और दहशतजदा छात्र-अभिभावक