जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी! मुठभेड़ में मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर नदीम अबरार

By निधि अविनाश | Jun 29, 2021

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के परिमपोरा इलाके में एक मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर और एक पाकिस्तानी आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। घटनास्थल से दो एके-47 राइफल और गोला-बारूद सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

इसे भी पढ़ें: AAP ने किया दावा- भाजपा के आंतरिक सर्वेक्षण में उसे MCD चुनावों में मुश्किल से 50 सीटें मिलेंगी

बता दें कि नदीम अबरार को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था।आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि लश्कर कमांडर, नदीम अबरार, मल्हूरा साइट पर सुरक्षा बलों और नागरिकों की कई हत्याओं में शामिल था, और मुठभेड़ में मारा गया पाकिस्तानी आतंकवादी अबरार का सहयोगी था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, आतंकियों के एक हाईवे पर हमला करने की सूचना मिली थी। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए सीआरपीएफ के तीन जवानों में एक सहायक कमांडेंट, सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल शामिल है। गंभीर रूप से घायल होने के कारण सहायक कमांडेंट को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रमुख खबरें

IAF के हेलिकॉप्टर में आई खराबी, सांगली में हेलीकॉप्टर की करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Car Sunroof: कार सनरूफ के बेनिफिट्स और उनका सही इस्तेमाल

फर्जी बातें बोलने पर भारत ने लगाई अमेरिका की क्लास, जयशंकर ने अच्छे से बताया कौन है Xenophobic

एक्शन ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे Vijay Deverakonda, निर्देशक रवि किरण कोला के साथ किया बड़ा सहयोग