सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 133 मामले आए सामने, 6 GREF के जवान संक्रमित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2020

गंगटोक। सिक्किम में जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (जीआरईएफ) के छह जवान कोविड-19 से संक्रमित पाये गए जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 133 हो गए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को दी। महानिदेशक एवं सचिव (स्वास्थ्य) डा. पेमा टी भूटिया ने कहा कि जीआरईएफ के छह जवान अन्य सहयोगियों के साथ पूर्वी सिक्किम में रोंगली स्थित जीआरईएफ शिविर में पृथक थे। उन्होंने बताया कि इन जवानों को कोविड-19 के लक्षण सामने आने के बाद एसटीएनएम अस्पताल ले आया गया था और वे जांच में संक्रमित पाये गए। 

इसे भी पढ़ें: सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए, कुल आंकड़ा बढ़कर 125 पहुंच गया

भूटिया ने कहा कि रोंगली स्थित जीआरईएफ के पूरे शिविरको एक निषिद्ध क्षेत्र में तब्दील कर दिया गया है और यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है कि फिलहाल वहां कोई आवाजाही नहीं हो। उन्होंने कहा कि शिविर में बाकी लोगों की जांच जल्द की जाएगी जिसमें एंबुलेंस चालक और नर्सिंग सुपरवाइजर शामिल है। स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में सिक्किम में कोविड-19 के 49 उपचाराधीन मामले हैं जबकि 71 मरीज ठीक हो गए हैं और 13 राज्य से बाहर चले गए हैं।

प्रमुख खबरें

Indian Navy के विमान की Goa Airport पर Emergency Landing

ED भाजपा की ‘राजनीतिक शाखा’ के रूप में कार्य कर रही है : Aam Aadmi Party

Sikkim में भूस्खलन के बाद मलबे में फंसे छह व्यक्तियों को निकाला गया

Mohini Ekadashi 2024: एकादशी के दिन करें लड्डू गोपाल जी का मोहिनी रुप श्रृंगार, सौभाग्य में वृद्धि होगी