सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए, कुल आंकड़ा बढ़कर 125 पहुंच गया

sikkim

उत्तर पूर्वी राज्य सिक्किम में कोरोना वायरस के कुल 125 मामले हैं, जबकि अब तक61 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए हैं।

गंगटोक। सिक्किम में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 125 पहुंच गया। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। महानिदेशक एवं सचिव (स्वास्थ्य) डॉ पेंबा टी भूटिया ने कहा कि नए मामलों में से 20 मरीज सशस्त्र सुरक्षा बल के कर्मी केसंपर्क में आए लोग हैं। बल का यह कर्मी कुछ दिन पहले पूर्वी सिक्किम के रिनाक में संक्रमित पाया गया था। 

इसे भी पढ़ें: सिक्किम में सेना के 12 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 101 हो गए

उन्होंने बताया कि बाकी दो मरीजों में से एक दिल्ली से लौटा है जबकि दूसरा उस वाहन का चालक है जिससे स्क्रीनिंग केंद्र से लोगों को पृथक-वास केंद्र ले जाया जाता है। भूटिया ने कहा कि सभी नए मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि तीन और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद, राज्य में अब तक 61 रोगी ठीक हो चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़