उत्तर कोरिया मैराथन में पर्यटकों की संख्या हुई दोगुनी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2019

सियोल।उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में पिछले साल की तुलना में इस साल रविवार को सालाना मैराथन में दोगुनी संख्या में विदेशी एकत्र हुए। टूर कंपनियों से यह जानकारी मिली है। यह सालाना कार्यक्रम किम इल सुंग की जयंती पर आयोजित हो रहे समारोहों का हिस्सा था। यह मैराथन विदेशी लोगों को शहर की सैर करने का मौका देती है। 

इसे भी पढ़ें: पुलवामा शहीदों के परिवार की मदद के लिये IDBI मैराथन में पुश-अप करेंगे सचिन तेंदुलकर

कोरियो टूर कंपनी के मार्केट लीडर के मुताबिक इस मैराथन में पश्चिमी देशों के करीब 950 सैलानियों ने हिस्सा लिया। पिछले साल इसमें 450 सैलानियों ने हिस्सा लिया था। उत्तर कोरिया के साथ विदेशी देशों के तनाव कम होने के बाद यह आंकड़ा बढ़ा है। 

प्रमुख खबरें

लालू के बयान पर योगी का पलटवार, बोले- धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे बीआर अंबेडकर

इस्लामिक स्टेट की विचारधारा को बढ़ावा देने का आरोप, पुणे की महिला समेत 5 को NIA कोर्ट ने सुनाई सजा

Goa की दो लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक हुआ 30.94 प्रतिशत मतदान

Uttar Pradesh में नाराज ठाकुरों को मनाने के लिये राजनाथ-शाह ने संभाला मोर्चा