टोयोटा किर्लोस्कर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोस्कर का दिल का दौरा पड़ने से निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2022

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोस्कर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वह 64 वर्ष के थे। वाहन विनिर्माता कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘हमें टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोस्कर के 29 नवंबर, 2022 को असामयिक निधन की सूचना देते हुए अत्यंत दुख हो रहा है। दुख की इस घड़ी में हम सभी से अनुरोध करते हैं कि दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।’’

कंपनी ने बताया कि उन्हें बुधवार दोपहर एक बजे बेंगलुरु के हेब्बल शवदाहगृह में अंतिम श्रद्धांजलि दी जा सकती है। कई तरह के वाहनों की बिक्री करने वाली टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) जापान की वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टोयोटा मोटर और किर्लोस्कर समूह का संयुक्त उद्यम है। विक्रम एस किर्लोस्कर, किर्लोस्कर सिस्टम्स लि. के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तथा टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन थे। वह 2019 से 2020 तक भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष रहे थे। किर्लोस्कर के निधन पर उद्योग जगत से लेकर राजनीतिक दलों ने शोक जताया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘विक्रम किर्लोस्कर भारतीय वाहन उद्योग की दिग्गज हस्ती थे। भगवान उनके परिवार और मित्रों को इस दुख से उबरने की शक्ति दे।’’

इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

कर्नाटक के बड़े एवं मझोले उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी ने कहा, ‘‘मैं अपने दोस्त और उद्योग के दिग्गज के निधन की खबर सुनकर काफी दुखी हूं। मैं इसको शब्दों में बयां नहीं कर सकता। आप बहुत याद आएंगे। भगवान उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें।’’ बेंगलुरु मुख्यालय वाली बायोफार्मा कंपनी बायोकॉन की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ ने कहा कि विक्रम के असामयिक निधन की खबर से मुझे झटका लगा है। गीतांजलि, मानसी और परिवार के दुख की घड़ी में मैं उनके साथ हूं।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला