ट्रेड यूनियनों ने मानव संसाधन विकास मंत्री से जेईई को टालने का आग्रह किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 25, 2019

नयी दिल्ली,  केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर अपनी देशव्यापी हड़ताल के मद्देनजर आठ जनवरी को होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) को टालने का अनुरोध किया है।

 इंजीनियरिंग और मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अखिल भारतीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा 6-10 जनवरी को होनी है।  दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के एकीकृत मंच ने 30 सितंबर को श्रमिकों की मांगों को लेकर सरकार की कथित नाकामी पर आठ जनवरी को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था । 

 सीटीयू ने मंत्री को एक पत्र में कहा है कि प्रस्तावित हड़ताल को देखते हुए सामान्य यातायात गतिविधि बाधित हो सकती है क्योंकि परिवहन क्षेत्र के कर्मचारी भी इसमें हिस्सा लेंगे। इससे आठ जनवरी को परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को आवाजाही में दिक्कतें हो सकती है।   पत्र में कहा गया है, ‘‘हम आपसे मामले में दखल देने का अनुरोध करते हैं ताकि आठ जनवरी को होने वाली परीक्षा किसी अन्य तारीख तक टाल दी जाए ताकि छात्रों को किसी तरह की दिक्कतें ना हो।’’

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal