दूरसंचार ग्राहकों की संख्या जनवरी में मामूली बढ़कर 117.07 करोड़ पर: TRAI

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2023

देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या मामूली रूप से बढ़कर जनवरी, 2023 में 117.07 करोड़ हो गई। यह बढ़त फिक्स्ड लाइन या वायर लाइन श्रेणी में हुई है। दूरसंचार नियामक ट्राई की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। वायरलाइन खंड में 2.8 लाख ग्राहकों का इजाफा हुआ जबकि मोबाइल टेलीफोनी खंड में नौ हजार ग्राहको जुड़ें हैं। रिपोर्ट के अनुसार, भले ही रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने संयुक्त रूप से 2.9 लाख नए ग्राहक जोड़ें लेकिन बीएसएनएल तथा वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) ने 2.8 लाख ग्राहक खोएं हैं।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने जनवरी 2023 की मासिक रिपोर्ट में कहा, भारत में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या दिसंबर 2022 के अंत में 117.03 करोड़ से बढ़कर जनवरी 2023 के अंत में 117.07 करोड़ हो गई। इस दौरान मासिक वृद्धि दर 0.03 प्रतिशत रही। देश में वायरलाइन कनेक्शन दिसंबर में 2.74 करोड़ से बढ़कर जनवरी में 2.77 करोड़ हो गए। वायरलाइन श्रेणी में यह वृद्धि मुख्य रूप से रिलायंस जियो और भारती एयरटेल में हुई।इसने क्रमशः 2.1 लाख और 1.1 लाख नये ग्राहक जोड़े।

सार्वजनिक क्षेत्र की एमटीएनएल में श्रेणी में सबसे अधिक गिरावट आई। इसने अपने 29,857 ग्राहक गंवाए। इसके बाद बीएसएनएल ने 19,781 वायरलाइन ग्राहक, टाटा टेलीसर्विसेज ने 9,444, वोडाफोन आइउिया ने 3,727 और रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 275 ग्राहकों गंवाये। मोबाइल टेलीफोन या वायरलेस श्रेणी में, रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने क्रमशः 16.5 लाख और 12.8 लाख नये ग्राहक जोड़े। बीएसएनएल, वोडाफोन आइडिया और एमटीएनएल ने क्रमशः 14.8 लाख, 13.5 लाख और 2,960 मोबाइल ग्राहकों को खोने के साथ इस क्षेत्र में सबसे नीचे रहे। देश में ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या जनवरी में बढ़कर 83.91 करोड़ हो गई। यह संख्या दिसंबर में 83.22 करोड़ थी।

प्रमुख खबरें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं