मिताली राज पर बनी बायोपिक ‘शाबाश मिट्ठू’ का ट्रेलर रिलीज, देखें किसने निभाया यह रोल

By निधि अविनाश | Jun 20, 2022

जल्द ही सिनेमाघरों में भारतीय महिला क्रिकेट की पूर्व कैप्टन मिताली राज की जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म देखने को मिलेगी। इस फिल्म का नाम शाबाश मिट्ठू है। फिल्म में मिताली राज का रोल बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू निभा रही है। इस बीच एक्ट्रेस की फिल्म शाबाश मिट्ठू का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें मिताली और भारतीय महिला क्रिकेट की मुसीबतों पर प्रकाश डाला गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे अपनी पहचान पाने के लिए मिताली और उसकी टीम को संघर्ष करना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें: Ullu App की इस एक्ट्रेस ने पार की शर्म की सारी हदें, कभी बिकिनी तो कभी सिर्फ ब्रा पहनकर खिंचवाई तस्वीरें

फिल्म में 8 साल की लड़की का क्रिकेट के लिए प्रेम और कप्तान बनने तक का सफर दिखाया गया है। फिल्म में दिखाया जा रहा है कि मिताली बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक रखती है और कोच उसे खुद ट्रेनिंग देने की बात करने उनके घर पर आते हैं।तापसी पन्नू की ये फिल्म 15 जुलाई को रिलीज होगी। आपको बता दें कि यह फिल्म आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।मिताली राज भारत की सबसे सफल महिला बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारत के लिए 12 टेस्ट मैचों में 43.68 की औसत से 699 रन बनाए।मिताली राज ने टीम इंडिया के लिए 232 वनडे मैच खेले। उनके नाम  वनडे में 64 अर्धशतक और 7 शतक दर्ज हैं।बता दें कि मिताली राज  भारत के लिए लंबे वक्त तक कप्तानी करने वाली कप्तान भी हैं।

 

प्रमुख खबरें

27 दिसंबर को बुलाई गई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर होगी चर्चा

मोदी के स्वागत में ओमान ने उतार दी पूरी फौज, मिला गार्ड ऑफ ऑनर, Deputy PM भी पहुंचे!

G RAM G बिल को लेकर केंद्र पर भड़के MK Stalin, बताया राज्य सरकारों पर थोपा गया एक बोझ

दिल्ली के खराब AQI पर बोले परवेश वर्मा, प्रदूषण एक साल की समस्या नहीं है, हम 11 साल के...