Train Accident: नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में भीषण आग, S-1 कोच पूरी तरह जला, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

By अंकित सिंह | Nov 15, 2023

यूपी के इटावा में बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की बोगियों में आग लग गई। अधिकारियों के मुताबिक, दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा जा रहा है। आग लगने की घटना उत्तर प्रदेश के सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुई। उत्तर रलवे के सीपीआरओ ने बताया कि जब ट्रेन संख्या 02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल उत्तर प्रदेश के सराय भोपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तो एस 1 कोच में धुआं देखकर स्टेशन मास्टर ने तुरंत ट्रेन रोक दी। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। कोई चोट या हताहत नहीं है। ट्रेन शीघ्र ही रवाना होने वाली है। 


घटना शाम 5 बजकर करीब 10 मिनट पर नई दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर घटी है। ट्रेन में सवार यात्री अपनी जान बचाने के लिए कूदकर ट्रैक पर आकर खड़े हो गए। आधे घंटे के बाद आग पर काबू पाया। आग लगते ही कई यात्री ट्रेन से कूद पड़े। सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे।

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम