नोटबंदी के बाद 25,000 करोड़ का लेनदेन डिजिटल हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2017

एक सर्वेक्षण के अनुसार नोटबंदी के बाद 25000 करोड़ रुपये का नकदी आधारित लेनदेन डिजिटल हो गया है यानी इस तरह का लेनदेन अब डिजिटल माध्यमों से हुआ। भारतीय स्टेट बैंक के आर्थिक अनुंसधान विभाग ने 30 दिसंबर 2016 से तीन जनवरी 2017 के दौरान अपने सर्वेक्षण के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है।

 

इसके अनुसार 15 प्रतिशत लेनदेन अब एम वालेट व प्वाइंट आफ सेल मशीनों जैसे इलेक्ट्रोनिक भुगतान तौर तरीकों के जरिए हो रहे हैं। एसबीआई रिसर्च ने एकोरेप रपट में कहा है, 'इसका मतलब यह है कि बीते दो महीने में नकदी आधारित 25,000 करोड़ रुपये का लेनदेन अब डिजिटली हो रहा है। अगर ऐसा है तो यह अच्छी शुरुआत है।’

 

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या