नोटबंदी के बाद 25,000 करोड़ का लेनदेन डिजिटल हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2017

एक सर्वेक्षण के अनुसार नोटबंदी के बाद 25000 करोड़ रुपये का नकदी आधारित लेनदेन डिजिटल हो गया है यानी इस तरह का लेनदेन अब डिजिटल माध्यमों से हुआ। भारतीय स्टेट बैंक के आर्थिक अनुंसधान विभाग ने 30 दिसंबर 2016 से तीन जनवरी 2017 के दौरान अपने सर्वेक्षण के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है।

 

इसके अनुसार 15 प्रतिशत लेनदेन अब एम वालेट व प्वाइंट आफ सेल मशीनों जैसे इलेक्ट्रोनिक भुगतान तौर तरीकों के जरिए हो रहे हैं। एसबीआई रिसर्च ने एकोरेप रपट में कहा है, 'इसका मतलब यह है कि बीते दो महीने में नकदी आधारित 25,000 करोड़ रुपये का लेनदेन अब डिजिटली हो रहा है। अगर ऐसा है तो यह अच्छी शुरुआत है।’

 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री