बांग्लादेशी होने के शक में श्रमिकों को ‘हिरासत में’ लेने पर तृणमूल की टीम महाराष्ट्र के लिए रवाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 03, 2025

पश्चिम बंगाल के 100 से अधिक प्रवासी मजदूरों को बांग्लादेशी होने के शक में महाराष्ट्र में हिरासत में लिए जाने के आरोप के बाद शनिवार शाम तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का एक दल महाराष्ट्र के लिए रवाना हुआ।

तृणमूल के विष्णुपुर विधायक दिलीप मंडल ने हिरासत में लिये गए लोगों में शामिल बाबई सरदार के परिवार से मुलाकात की। सरदार दक्षिण 24 परगना जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र के जुल्पिया के निवासी हैं।

मंडल ने आरोप लगाया कि तीन साल से मुंबई में मजदूरी कर रहे सरदार को कुछ दिन पहले 105 अन्य बांग्ला भाषी लोगों के साथ हिरासत में लिया गया था। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारे सांसद अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर, हम दक्षिण 24 परगना जिले से चार नेताओं को उनकी (हिरासत में लिये गए श्रमिकों) मदद के लिए महाराष्ट्र भेज रहे हैं। बनर्जी ने कहा है कि अगर टीम को कोई समस्या आती है तो वह श्रमिकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए स्वयं महाराष्ट्र जाएंगे।’’

दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया है कि तृणमूल ने पिछले 14 वर्षों में प्रवासी श्रमिकों के कल्याण के बारे में नहीं सोचा और अब वह राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस मुद्दे को उठा रही है।

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त