ट्रिपल इंजन वाली सरकार विकसित भारत के सपने को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी, निकाय चुनाव में जीत पर बोले CM सैनी

By अभिनय आकाश | Mar 12, 2025

नगर निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा नौ महापौर पदों पर जीत हासिल करने के बाद, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को कहा कि स्थानीय निकाय सरकार और राज्य स्तर पर ट्रिपल इंजन सरकार विकसित भारत के विजन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सैनी ने संवाददाताओं से कहा कि हमारी स्थानीय निकाय सरकार और यह ट्रिपल इंजन सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के विजन को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त,अंबाला एयरबेस से भरी थी उड़ान

उन्होंने प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे हरियाणा की ट्रिपल इंजन सरकार पर मुहर हैं। सैनी ने कहा कि आज आए स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों में हरियाणा की जनता ने ट्रिपल इंजन सरकार पर अपनी मुहर लगाई है। मैं हरियाणा की जनता का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं। चुनाव आयोग और सभी अधिकारियों को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए धन्यवाद देता हूं। हरियाणा में स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शानदार जीत दर्ज की है। मानेसर को छोड़कर नौ स्थानों पर उसके उम्मीदवारों ने मेयर पद पर जीत दर्ज की है। मतदान 2 मार्च को हुआ था। इससे पहले, फरीदाबाद से मेयर पद के लिए निर्वाचित परवीन जोशी ने बुधवार को लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह लोगों की कठिनाइयों और जरूरतों से वाकिफ हैं।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा: सोनीपत में गांव के युवकों से परेशान होकर किशोरी ने की आत्महत्या

उन्होंने लोगों की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाते हुए केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा दिए गए आश्वासनों से लोगों को अवगत कराया और कहा कि लोगों के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई बाधा नहीं आएगी। जोशी ने कहा मैं लोगों की कठिनाइयों और जरूरतों से वाकिफ हूं। पेयजल, कूड़ा और सीवर की समस्याएं हैं। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आश्वासन दिया है कि हम मिलकर काम करेंगे और योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई बाधा नहीं आएगी। लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया है...मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। मैं उनकी समस्याओं का एक-एक करके समाधान करूंगा। 

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा