हरियाणा: सोनीपत में गांव के युवकों से परेशान होकर किशोरी ने की आत्महत्या

 girl suicide
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर युवक और उसके दो साथियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हरियाणा में एक किशोरी ने अपने गांव के ही एक युवक द्वारा कथित तौर पर उसे परेशान किए जाने के कारण यहां गनौर में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर युवक और उसके दो साथियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सोनीपत राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के थाना प्रभारी जोगिंदर सिंह ने बताया, ‘‘गनौर में बुधवार को वंदे भारत ट्रेन के आगे लड़की कूद गई। उसके परिजन के अनुसार, उनके गांव के ही एक युवक द्वारा उसे परेशान किया गया, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘युवक के दो साथियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है और तीनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’ अधिकारी ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद इंटरमीडिएट की छात्रा के परिवार ने उसके शव की पहचान की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़